Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

प्रतीक्षा एकादश ने नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट में मारी बाजी

घाटशिला:-

यंग स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से शनिवार को काड़ाडूबा मैदान में नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच मुख्य अतिथि के रूप में जिला पार्षद सदस्य देवयानी मुर्मू उपस्थित थीं। उक्त फाइनल मैच प्रतीक्षा एकादश एवं संजू स्पोटिंग क्लब के बीच खेला गया । जिसमें प्रतीक्षा एकादश की टीम ने संजू स्पोटिंग क्लब को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। संजू सपोर्टिंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट पर 112 रन बनाए। वहीं जवाबी पारी खेलने मैदान में उतरी प्रतीक्षा की टीम ने चार गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि के हाथों ट्रॉफी एवं 15 हजार रुपए एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 10 हजार रूपए नगद राशि प्रदान की गई। इस मैच का मैन ऑफ द टूर्नामेंट चांकि औऱ मैन ऑफ दी फाइनल प्रदीप को चुना गया।

ये भी जाने 

जानकारी हो कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था । इस मौके पर उपस्थित लोगों को मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार अविलंब खेल नीति की घोषणा करें। खेल प्रतिभाओं को उचित सुविधा व प्रशिक्षण प्रदान करने की जरूरत है। साथ ही खिलाड़ियों के लिए रोजगार की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल में अनुशासन का पालन करते हुए भाईचारे से खेल कै खेले खेल के माध्यम से भी अच्छी रोजगार मिल सकती है ।

मौके पर ये थे उपस्थित

मुखिया माही हांसदा,उपमुखिया सुधांशु पाल,ग्राम प्रधान कालीपद पाल,अनिल पाल,भगीरथ पाल,अनिमेष पाल,शशधर पाल,अश्विनी पाल,बिनोद पाल,मोहित सिंह,दीपांकर पाल,मनोज सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post