पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने शुक्रवार को बलात्कार पीडित परिवार से मुलाकात की और न्याय का भरोसा दिलाया। उसके पश्चात विधायक थाना पहुंचे और केस के संबंध में जानकारी ली। थाना प्रभारी जे के रमण द्वारा हत्या का धारा केस में नहीं लगाया गया था, जिससे विधायक ने थाना प्रभारी के कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया कहा कि कहीं न कहीं थाना प्रभारी आरोपी को बचाने की भूमिका में है। प्रखंड के सैकड़ो ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकालकर पीडिता को न्याय की मांग की। ग्रामीणों ने विधायक डॉ मेहता ने कहा कि आरोपी को स्पीडी ट्रायल कराकर फांसी की सजा दिलाई जाये। इस प्रकार के कुकृत्य को कभी माफ नहीं किया जा सकता। आरोपी शिक्षक ने गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित किया। कैंडिल मार्च के पश्चात कर्पूरी चौक पर नुक्कड़ सभा की गई सभा को क्षेत्रीय विधायक डॉ मेहता, पूर्व प्रत्याशी भाजपा पांकी विधानसभा लाल सूरज, पिछड़ा मोर्चा भाजपा झारखंड के प्रदेश मंत्री अजय कुमार गुप्ता , मंजुलता लता, बाल्मिकी सिंह, प्रसिद्ध सिंह ने संबोधित किया।
बबलू खान की रिपोर्ट