गोड्डा : गोड्डा जिले के महागमा प्रखंड स्थित महागमा दक्षिणी पंचायत सचिवालय में भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच की एक आवश्यक बैठक हुई। बैठक में जिला के वरिष्ठ आरटीआई कार्यकर्ता प्रदीप कुमार विद्यार्थी,सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे ।इस मौके पर मुख्य रूप से मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रविकांत पासवान, केंद्रीय महासचिव आनंद किशोर पंडा एवं केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष रविकांत पासवान ने किया जहां मंच के उद्देश्य एवं सूचना का अधिकार के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया ।इस दौरान मंच के जिला कमेटी का विस्तार किया गया और सर्वसम्मति से भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच का 12 सदस्यीय गोड्डा जिला कमेटी का गठन किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष पवन कुमार तुरी को बनया गया। वहीं जिला उपाध्यक्ष बासु कुमार , जिला सचिव थानेश्वर पंडित, जिला कोषाध्यक्ष निखील भारती, जिला प्रवक्ता शिव कुमार , जिला संगठन मंत्री रोहित कुमार रविदास , जिला मिडिया प्रभारी अजाजूल अंसारी, विधानसभा प्रभारी विकास कुमार, जिला कार्यालय प्रभारी उत्तम कुमार सिंह सहित कार्यकारिणी सदस्य के रूप में दीपक कुमार, आशिष कुमार सिंह, शौकत अली , नित्यानंद शर्मा सहित अन्य को बनाया गया। जिसमें केंद्रीय पदाधिकारियों ने जिला कमिटि के सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया और सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए गोड्डा जिले के हर प्रखंड व ग्राम पंचायतों में आरटीआई लगाकर शासन-प्रशासन को पारदर्शी बनाने गुर सिखाया गया। मौके पर मंच के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष पवन कुमार तुरी ने कहा की गोड्डा जिले को भ्रष्टाचार मुक्त जिला बनाया जाएगा
गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट