जमशेदपुर :सिंहभूम चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के vice -president सी. ए. दिनेश चौधरी का मंगलवार की सुबह निधन हो गया। वे ४५ साल के थे, एवम सोनारी कागलनगर के रहने वाले थे। दो तीन दिन से उन्हें बुखार था। सोमवार की रात तबियत बिगड़ने पर उन्हें टी ऍम एच् में भर्ती कराया गया ,इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। उनके निधन से चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स से लेकर सी. ए.जगत में शोक का माहौल है।