जमशेदपुर:मानगो गरीब नवाज कॉलोनी रोड नंबर तीन के नाले से रविवार सुबह जिस युवक का शव आजादनगर पुलिस ने बरामद किया था। जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। सोमवार को उसकी रिपोर्ट आने के बाद शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया। आइसीएमआर की ओर कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि कोरोना पॉजिटिव का पोस्टमार्टम से मुर्दाघर के कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों को संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। के अनुसार आगे की कार्रवाई होगी। पॉजिटिव पाए जाने की सूचना जिला पुलिस-प्रशासन के वरीय अधिकारियों को दे दी गई हैं।युवक के पिता ने जमीन विवाद में हत्या होने की शंका जताते हुए बेटे के साले विक्की के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। मृतक कपाली के गौसनगर का रहने वाला था। शव के पास पुलिस को एक चाकू भी मिली, लेकिन शरीर में कहीं चाकू के जख्म नहीं मिले।