Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

दो लाख पत्रकारों को आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए-प्रीतम भाटिया

जमशेदपुरःदेश में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों को आयुष्मान से जोड़ने की पहल का AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन ने स्वागत किया है.इसके साथ ही एसोसिएशन के बिहार/झारखंड और बंगाल के प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने ट्वीट कर देश भर के लगभग दो लाख पत्रकारों को इस योजना से जोड़ने का अनुरोध किया है.श्री भाटिया ने पत्रकारों को कलम का सिपाही बताते हुए उनके दुख को बयान किया और कहा कि देशभर के ग्रामीण और विशेषकर सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रिपोर्टिंग करने वाले लगभग दो लाख पत्रकार पीएफ और ईएसआई की सुविधा से वंचित है ऐसे में उन्हें आयुष्मान योजना का लाभ देने के लिए पहल होनी चाहिए.अपने ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री,केंद्रीय गृह मंत्री,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री बिहार,झारखंड और बंगाल को भी टैग किया है.

श्री भाटिया और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता ने वर्ष 2018-19 में आयुष्मान योजना से झारखंड के पत्रकारों को जोड़ने के लिए कई बार पत्राचार किया था लेकिन सरकार द्वारा कोई ठोस पहल नहीं हुई.

Related Post