राँचीःसिमडेगा में पीड़ित पत्रकार आमिर अहमद हाशमी का विगत कुछ दिनों से रांची के महावीर मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा था.उनके फेफड़े और छाती में इंफेक्शन हो चुका था फिर इस बात की जानकारी ऐसोसिएशन के प्रमंडल सचिव पत्रकार शहजादा प्रिंस ने एसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम भाटिया को दिया.इसके बाद अस्पताल के बिल और पीड़ित पत्रकार की तस्वीर के साथ प्रदेश प्रभारी ने मामले को मुख्यमंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, विधायक सीता सोरेन,डॉ अजय कुमार सहित संबंधित जिला उपायुक्तों को भी टैग किया.
एसोसिएशन के बिहार झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया के ट्वीट के बाद सबसे पहले अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री चंपई सोरेन जी उसके बाद विधायक जामा सीता सोरेन जी ने संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री और डीसी सिमडेगा को आवश्यक पहल के लिए ट्वीट किया.अंततः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने भी संज्ञान लेकर रांची डीसी को मुख्यमंत्री गंभीर असाध्य योजना का लाभ पीड़ित पत्रकार को देने का निर्देश दे दिया है.एसोसिएशन की इस पहल के बाद पत्रकारों में झारखंड सरकार के प्रति या आश जगी है कि सरकार पत्रकारहित के लिए कार्यरत है.एसोसिएशन के बिहार झारखंड प्रभारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री चंपई सोरेन और जामा विधायक सीता सोरेन को पूरे एसोसिएशन की ओर से धन्यवाद दिया है.