जमशेदपुरःघाटशिला में सोना देवी मेमोरियल एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित कंबल वितरण के कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथी उपस्थित घाटशिला विधायक रामदास सोरेन को ज्ञापन सौंपा गया है.आज पत्रकारहित की विभिन्न मांगों को लेकर AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के पूर्वी सिहंभूम ग्रामीण जिला अध्यक्ष कमलेश सिंह के नेतृत्व में विधायक रामदास सोरेन को एक ज्ञापन सौंपा गया है.ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से एसोसिएशन के वैलफेयर कमिटी के सदस्य सह समाजसेवी प्रभाकर सिंह,ऐसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष राहुल सिंह, अध्यक्ष कमलेश सिंह,कुमार सिंह,राजेन्द्र यादव,गणेश बारीक, मंतोष मंडल,कन्हैयाराम हेंब्रम, प्रभात गांगुली,सिद्धार्थ आनंद, ललन सिंह समेत एसोसिएशन के सभी सदस्य उपस्थित थे.
विधायक द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून एंव अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर पत्रकारों को आश्वासन मिला है कि पत्रकारों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखा जाएगा और जरूरत पडी़ विधानसभा में भी उठाया जाएगा.