Breaking
Fri. May 23rd, 2025

झाड़-फूंक कराने आए, फिर मार दी ओझा को गोली

लोहरदगा: लोहरदगा में झाड़-फूंक का काम करने वाले 57 वर्षीय ओझा की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के भक्सो हरा टोली निवासी 57 वर्षीय सनीचरवा लोहरा के घर रात करीब 8:30 बजे तीन लोग झाड़-फूंक कराने के नाम पर आए थे। इन लोगों ने अपना पता नदिया गांव बताया। उसके घर पर चाय पानी भी किया। फिर कहा कि काफी रात हो गई है, चलते हैं। हम लोगों को थोड़ी दूर तक छोड़ दीजिए‌। रास्ते में ही कनपटी से सटाकर गोली मार दी।सदर थाना प्रभारी मंटू कुमार ने बताया कि तीन अपराधियोंने वारदात को अंजाम दिया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post