Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

पूर्व जिला पार्षद सदस्य सह आजसू नेता राजू कर्मकार ने बांटी साड़ी

मटर संक्रांति के मौके पर जरुरतमंद लोगों को साड़ी देते आजसू नेता राजू कर्मकार।

घाटशिला:-मकरसंक्रांति पर्व के एक दिन पहले बुधवार को पूर्व जिला पार्षद सदस्य सह आजसू नेता राजू कर्मकार ने मऊभंडार ओपी क्षेत्र के हरिजन बस्ति के जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया। इस संबंध में राजु कर्मकार ने कहा कि झारखंड के इस महान पर्व मकर में सभी लोग खुशहाल रहे और नये कपड़े पह कर मकर संक्रांति का पर्व खुशी खुशी मना सकें।

मौके पर बबलू जेना, अनिल मुखी, तुलसी मुखी, गणेश जेना समेत कई लोग मौजूद थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post