Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

भाकपा माले तथा फाब्ला ने प्लास्टिक टंकी फैक्ट्री बंद करने की मांग की।, कहा, मजदूरों का भी हो रहा है शोषण।

गिरिडीह

कल हुए प्लास्टिक टंकी प्लांट में विस्फोट मामले को लेकर आज भाकपा माले तथा फॉरवर्ड ब्लॉक की एक टीम ने घटनास्थल के आसपास के लोगों से बातचीत करने के बाद कहा कि घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी दहशत है।

उक्त टीम में भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव तथा फॉरवर्ड ब्लॉक के जिला महासचिव देवेंद्र कुमार पांडे सहित अन्य थे। उन्होंने कहा कि इस मोहल्ले के गरीब घरों के बच्चे श्रम कल्याण परिसर स्थित सरकारी विद्यालय में पढ़ते हैं, जो प्लास्टिक फैक्ट्री से सटा हुआ है, इसलिए किसी भी परिस्थिति में गलत तरीके से यहां स्थापित किए गए इस फैक्ट्री का यहां रहना उचित नहीं है।

वहां काम करने वाले कुछ मजदूरों से भी बातचीत की गई तो पता लगा कि मजदूरों से 12-12 घंटे काम करवाने के कराने के बावजूद उन्हें समय पर मजदूरी भुगतान तक नहीं की जाती है। फैक्ट्री कानूनों के मुताबिक मजदूरों के अधिकारों से संबंधित किसी भी तरह का कागजात दुरुस्त नहीं है। बावजूद इसके लोग भयभीत हैं और बहुत कुछ बोलना नहीं चाह रहे हैं। पार्टी की टीम की ओर से मोहल्ले वासियों को भरोसा दिया गया कि वे गलत तरीके से स्थापित इस प्लांट को यहां से हटाने का आंदोलन शुरू करें, हर तरह से उनका साथ दिया जाएगा।

कहा कि, शीघ्र ही इसे लेकर सभी जरूरी पदाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। साथ ही इस गंभीर विषय पर आगे की बातचीत करने के लिए रविवार को एक मीटिंग भी की जाएगी। टीम ने लोगों से इस मीटिंग में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post