रामगढ़
रामगढ़ ज़िला अंतर्गत कोठार गांव के मध्य टोला निवासी बंसी महतो का बड़ा बेटा देवानंद महतो उर्फ सिटन उम्र 20 वर्ष का रविवार के दोपहर में गांव के ही एक कुँए से शव मिला। बताया जाता है कि एक जनवरी के रात्रि से देवानंद अचानक ग़ायब हो गया ,परिजन के द्वारा सभी रिश्तेदारो में खोजबीन के पश्चात रामगढ़ थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के द्वारा काफी खोजबीन के बाद रविवार की कुँए से शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया है। परिजनो द्वारा देवानंद की हत्या कर कुँए डाल देने की बात कही जा रही हैं वही पुलिस के द्वारा पूरे मामले की जाँच की जा रही हैं।
रिपोर्ट-मिथलेश कुमार,रामगढ़।