ग्राम प्रधान की अज्ञात अपराधियों के द्वारा घर में गला रेत कर हत्या

0
491

बीते दिन बोआरीजोर थाना क्षेत्र के मोहला गांव में ग्राम प्रधान की अज्ञात अपराधियों के द्वारा घर में गला रेत कर हत्या कर दी गई थी, जिसकी सूचना मिलने उपरांत भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष गोड्डा प्रबोध शोरेन अपने मोहला गांव सहयोगियों के साथ पहुंचे एवं उनके परिजन से मिलकर हालचाल जाना।

साथ ही उन्होंने उनके परिवार को ढाढस एवं समझाया बुझाया और कहा दोषी व्यक्ति जल्द से जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे किसी भी सूरत में अपराध कर्मी बच नहीं पाएंगे । वहीं श्री सोरेन ने कहा सामाजिक रीति रिवाज के तहत ग्राम का प्रमुख प्रधान होती है, और उनकी देखरेख में ही सभी संस्कार संपन्न किए जाते हैं, अर्थात ग्राम प्रधान ग्राम का एक वैधानिक प्रमुख होता है, और ग्राम प्रधान ही हेमंत सरकार में सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की क्या स्थिति होगी, सहज अंदाजा लगाया जा सकता है ,आदिवासी का दम भरने वाली हेमंत सरकार कथनी और करनी में काफी विरोधाभास प्रतीत होती है, उन्होंने सरकार से मांग की है प्रधान के आश्रितों को ₹1000000 एक सरकारी नौकरी व संबंधित योग्य उत्तराधिकारी को अविलंब पट्टा प्रधान नियुक्त करते हुए एक सम्मान देने की व्यवस्था करें,

गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट