लातेहार जिले के अंदर तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरूप नवागढ़ हेरंज में अपोलो के द्वारा ऑनलाइन चिकित्सा सुविधा बखूबी जारी है।
अपना रजिस्ट्रेशन कराकर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आपकी बात को अपोलो के विशेषज्ञ डॉक्टर हैदराबाद(भावगगर )से आप से संवाद करके, आप का इलाज करते हैं। अपोलो की इस व्यवस्था में आप बीपी जांच शुगर जांच पेशाब जांच हेलोगोलोबिन जांच सहित कई जांच को सुविधा आधुनिक मशीनों के द्वारा किया जाता है। ऑनलाइन तुरंत आपको प्राप्त होती है, अपोलो डॉक्टर के द्वारा दवा लिखते है। आपको दवा भी निशुल्क देने की व्यवस्था किया गया है ।
इस सेंटर में दो कंप्यूटर ऑपरेटर से पैथोलॉजी सहित अन्य कार्य को संपादित करते हैं।
ललिता तिर्की ,रीना कुमारी के द्वारा मुरूप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में यह सुविधा से लोग लाभ उठा रहे हैं ।सुविधा तो दे रहे हैं मगर ये दोनों का मानदेय मास्टर रोल के अनुसार भी नहीं मिल रही है। प्रशासन इसे मास्टर रोल के अनुसार अपोलो प्रबंधक से भुगतान कराने की व्यवस्था करवानी चाहिए। अपोलो का भुगतान राज्य सरकार करती हे।
राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट