गिरिडीह
माले नेता राजेश सिन्हा और जिला परिषद मनुवर हसन बंटी की अगुवाई में पुराना पानी टंकी के पास वार्ड की जनता जमा हुई।राजेश सिन्हा व मनुवर हसन ने कहा वार्ड की जनता पचम्बा में पानी का किल्लत से परेशान है,टंकी की देख रेख के लिए 4 कर्मचारी है सिर्फ हाजिरी बनाए जाते है,कुछ देर ही पानी मिलता है पचम्बा को,जबकि टंकी में पानी बहुत है,स्टोर नही होता रेगुलर साथ ही साथ किसी भी कर्मचारी के नही रहने के कारण रास्ते मे बहुमूल्य पानी बाह्य जा रहा है,माले नेताओ ने कर्मचारी से बुलाकर बात भी की,उन्होंने कहा कि जल्द सुधार होगा,अब से ऐसी गलती नही होगी।
ज्ञात हो कि रज्जाक चौक के पास पुरानी टंकी है लेकिन यह टंकी आम लोगो को परेशानी से रही है,नहाने खाने के लिए भी परेशान है जनता,यहाँ का वार्ड कमिश्नर बिल्कुल सुस्त है कई बार उनको बोला गया है लेकिन कोई सुध लेने वाले नही ही तब जाकर माले को याद किया गया माले को याद किया माले के आटे ही लोग जागरूक हुए।मो सरफराज,नाशिर,मो शोएब,चाँद,चुटु, अकरम,निशार,बबलु,सोनु,असगर,नफीस आदि ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट