Breaking
Thu. Jan 23rd, 2025

गिरिडीह जिला तैलिक साहू के तत्वाधान में रंजीत साहू की निर्मम हत्या पर एक बैठक

गिरिडीह जिला तैलिक साहू के तत्वाधान में साहू समाज भवन गिरिडीह में जिला अध्यक्ष श्री बाल गोविंद साहू के अध्यक्षता में गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशलूण्डि गांव के युवक रंजीत साहू की निर्मम हत्या पर एक बैठक आहूत की गई जिसमें मृतक आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में माननीय सांसद श्री चंद्र प्रकाश चौधरी एवं बाघमारा विधायक श्री ढुल्लू महतो जी भी उपस्थित थे। बैठक में झारखंड राज्य तैलिक साहू सभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री उमा चरण प्रसाद साहू भी उपस्थित थे। बैठक में सबों ने इस निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की तथा जिला प्रशासन से मांग किया गया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधी को अभिलंब गिरफ्तार किया जाए। इस कार्यक्रम का संचालन महासचिव धर्म प्रकाश ने किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष हरगौरी साहू, नगर अध्यक्षसत्य प्रकाश साहा, जिला युवा अध्यक्ष मनोज साहू, नगर सचिव मनीष गुप्ता जिला पदाधिकारी अरुण साहू दीपक कुमार शिवनाथ साहू सुमित रंजन मंटू विकास गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे इसके बाद समाज के पदाधिकारियों एवं सांसद और विधायक सहित सभी लोगों ने महेशलुण्डि जाकर पीड़ित परिवार को संत्वना दिया।

गिरिडीह से  डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post