AISMJW एसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया के ट्वीट पर राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने लिया संज्ञान.कोरोनाकाल में दिवंगत पत्रकारों के निधन पर आर्थिक सहयोग के लिए प्रीतम भाटिया द्वारा की गई अपील को मंत्री ने संबंधित जिला उपायुक्त को अपनी रिपोर्ट आईपीआरडी को देने को कहा है.श्री सोरेन ने ट्विटर के द्वारा पीड़ित पत्रकारों के आश्रितों को यथाशीघ्र मदद करने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कहते हुए पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना भी जताई है.
इस ट्वीट के बाद एसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम भाटिया ने उनका आभार व्यक्त करते हुए अन्य जिलों के जनसंपर्क पदाधिकारियों को भी ट्विटर पर टैग करते हुए उम्मीद जताई है कि जल्द ही आश्रितों का डाटा सरकार तक पहुंचाने में जिला प्रशासन भी सहयोग करें.