दिनांक 20/12/2020 को आम्रापाली क्षेत्र उड़सू में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन का बैठक किया गया। इसके अध्यक्षता उमेश गंझू संचालन बसंत राणा ने किया। जिसमें मुख्य रुप से झारखण्ड कोलियरी यूनियन मजदूर के जोनल संगठन सचिव श्री गुरुदयाल साल बैठक में शामिल हुए। जिसमें 23दिसम्बर 2020को झामुमो के केन्द्रीय महासचिव झारखण्ड कोलियरी मजदूर यूनियन के ज़ोनल अध्यक्ष श्री फागू बेसरा जोनल सचिव श्री जयनारायण महतो के आगमन हेतु तैयारी समिति का बैठक किया गया ।जिसमें यह निर्णय लिया गया कि आम्रापाली में झारखण्ड कोलियरी मजदूर यूनियन समिति का चयन होना है। इस बैठक में उपस्थित पवन उरावं, रविन्द्र उरावं, अर्जून उरांव, सुनील उरांव,सुरेश साव,रखित महतो,फूलेश्वर महतो,मुहम्मद अफजल, सुरेश साव,बिजया कुमार आदि मौजूद हुए।
संवादाता प्रफुल पांडे बालूमाथ ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट