Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

जर्जर पुल को तोड़ कर,नए पुल की हो रही निर्माण

जमशेदपुर..टाटा -उड़ीसा मुख्य मार्ग के हाता के समीप बर्षो पुरानी जर्जर पुल को तोड़ कर नए पुल का निर्माण की जा रही हैं, बताया जा रहा है कि यह पुल काफी जर्जर हो चुकी थी कभी भी बड़ी घटना घट सकती थी, इस लिए यह पुल को तोड़ दिया गया और नए पुल का निर्माण तेजी से की जा रही हैं ,बताया जा रहा हैं हजारो की संख्या में रोजाना बड़ी -छोटी वाहन इसी पुल और मुख्य सड़क से आना जाना करते हैं, वहीं वाहनों को आने- जाने के लिए डायवर्शन बनाया गया हैं ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न हो ।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ea0Vp1gdwso[/embedyt]

 

 

Related Post