Breaking
Mon. Feb 3rd, 2025

न्याय रथ चलंत वाहन” के द्वारा गावां प्रखंड मुख्यालय तथा तिसरी प्रखंड मुख्यालय में विधिक जागरूकता -सह- साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

माननीय झालसा, रांची के निर्देशानुसार दिनांक 1 दिसंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक गिरिडीह न्याय मंडल में *न्याय रथ मोबाइल वेन* का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक- 13 दिसंबर 2020 को *न्याय रथ चलंत वाहन”* के द्वारा गावां प्रखंड मुख्यालय तथा तिसरी प्रखंड मुख्यालय में विधिक जागरूकता -सह- साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आमजनों के द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांगता पेंशन एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन प्राप्त हुआ, जिसे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह के द्वारा संबंधित विभाग को त्वरित कार्रवाई करने हेतु अग्रसारित किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री आशीष अग्रवाल, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, गिरिडीह ने कहा कि कोविड-19 के इस संक्रमण काल में माननीय झालसा एवं माननीय नालसा के निर्देश पर प्रवासी मजदूरों अकेली रहने वाली महिलाओं एवं बच्चों तथा काराधीन बंदियों के परिवारजनों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु प्रोजेक्ट मानवता, प्रोजेक्ट श्रमेव वंदते एवं प्रोजेक्ट कर्तव्य नामक तीन योजनाओं का संचालन गिरिडीह जिले में विगत जून माह से किया जा रहा है जिसके द्वारा मनरेगा, बिरसा हरित जन-वन योजना एवं अन्य सरकारी कार्यों में प्रवासी मजदूरों को पारा लीगल वालंटियर के मदद से लाभ प्रदान किया जा रहा है, साथ ही साथ इस न्याय रथ के माध्यम से सुदूरवर्ती प्रखंडों में निवास करने वाले गरीब एवं दबे- कुचले लोगों को भी इन योजनाओं का लाभ समुचित तरीके से प्राप्त हो सके इसके लिए न्याय आपके द्वार पहुंचा है। उन्होंने आम जनों से अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहकर सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु आह्वान किया। कार्यक्रम को पैनल अधिवक्ता, श्री मनोज कुमार गुप्ता एवं श्री राजकिशोर प्रसाद कुशवाहा ने भी संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह के द्वारा चलाए जाने वाले विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में आम जनों को विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पारा लीगल वॉलिंटियर्स श्री , दीपक कुमार विश्वकर्मा, श्री प्रवीण वर्मा, श्री सुबोध कुमार साव, श्री सहदेव साव, श्रीमती हीरा देवी सहित स्थानीय मुखिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा प्रखंड कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही।

इस कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह श्री संदीप कुमार बर्तम ने बताया कि कोविड-19 के इस वैश्विक संकट काल में माननीय झालसा, रांची एवं माननीय नालसा, नई दिल्ली के निर्देशानुसार आमजनों, प्रवासी मजदूरों एवं काराधीन बंदियों के परिवारों के लिए संचालित तीन प्रमुख योजनाएं 1. *प्रोजेक्ट मानवता* 2. *प्रोजेक्ट श्रमेव वंदते* एवं 3. *प्रोजेक्ट कर्तव्य* काफी मददगार साबित हुई हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए माननीय झालसा, रांची ने इन योजनाओं का लाभ इस कोविड-19 संक्रमण काल में जन-जन तक पहुंचे इसके लिए जागरूकता फैलाने हेतु इस जिले में 15 दिनों के लिए न्याय रथ चलंत वाहन का संचालन किया जा रहा है।

 

गिरिडीह से चन्दन के साथ डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post