Jamshedpur – -कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर में मजदूरी कर वापस लौट रहे मजदूर को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए हल्दीपोखर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मजदूर राजनगर थाना क्षेत्र के सोनाडीह का रहने वाला है जो मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता है मजदूरी कर साइकिल से सवार होकर अपने घर सोनाडीह लौट रहा था इस बीच हल्दीपोखर स्टेशन के समीप बाइक सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए हल्दीपोखर स्वास्थ्य केंद्र पोटका व कोवाली पुलिस की मदद से भेज दिया गया जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया है वहीं बाइक सवार का अब तक पता नहीं चल पाया है.
रिपोर्ट – – शिव शंकर साह