Sat. Sep 14th, 2024

सरायकेला जिले के सिल्ली – रंगामटिया मेन रोड पर टाइगर बस एवं तेल टैंकर में भीषण टक्कर

Jamshedpur – – सरायकेला जिले के सिल्ली – रंगामटिया मेन रोड पर टाइगर बस एवं तेल टैंकर में भीषण टक्कर 2 महिलाओं की मौके पर मौत, 2 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एमजीएम भेजा गया.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सरायकेला जिले के इचागढ़ थाना क्षेत्र में सिल्ली- रंगामटिया मेन रोड पर टाइगर बस एवं तेल टैंकर में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए घटना में दो महिलाओं की मृत्यु हो गई जबकि 2 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए एमजीएम भेज दिया गया है वही बस का ड्राइवर दुर्घटना के बाद से ही बस में फंसा हुआ है.

रिपोर्ट – – शिव शंकर साह,

Related Post