Breaking
Tue. Jan 14th, 2025

मेसर्स लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के द्धारा कुछ लोगो को प्रलोभन देकर लीज का फर्जी ग्राम सभा कराया गया

सरायकेला: राजनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बड़ाकांकी गांव के बगान टोला में बिना ग्राम सभा किये गए मेसर्स लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के द्धारा कुछ लोगो को प्रलोभन देकर लीज का फर्जी ग्राम सभा कराया गया है. ग्राम सभा किसी व्यक्ती विशेष क़े घर मे हुई हैं जो कुछ चुनिंदा व्यक्ति का हस्ताक्षर हैं.

प्रखंड विकास पदाधिकारी डागरा कोड़ा ने कहा कि यहां पर लीज होने का आवेदन प्राप्त हुआ है जो व्यक्ति ने हस्ताक्षर कर लिज होने का आवेदन दिया था उसी का आज जांच किया गया.

लोगों का कहना है कि बिना लीज हुए ही पेड़ो की कटाई कर दी गई है. अगर यहां पर पत्थर खदान का लीज होगा तो यहां पर आसपास के किसानों को खेती करने में दिक्कत होगी.साथ ही यहां पर प्रदूषण होने के कारण वातावरण दूषित हो जाएगी.

रिपोर्ट – – शिव शंकर साह,

Related Post