Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

ओवरब्रिज पर धू-धू कर जला पुआल लदा मैजिक वाहन, गाड़ी से कूद चालक ने बचाई अपनी जान

घाटशिला:-फाेरलेन हाइवे 18 पर काशिदा ओवरब्रिज के ऊपर से टाटा की ओर जा रहा पुआल लदा टाटा मैजिक वाहन अचानक आग लगने से धू-धू कर जलने लगा। वाहन के चालक ने आग की लपटें देख वाहन काे ओवब्रिज के ऊपर खड़ाकर कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने के कारणाें की ठाेस जानकारी नहीं मिल पाई है। माॅर्निंग वाॅक पर निकले कुछ प्रत्यक्षदर्शियाें के अनुसार सुबह करीब 5 बजे ओवरब्रिज के ऊपर से गुजर रहे वाहन जेएच 05 एजे 8029 में आग की लपटें देखी। वाहन चालक ने वाहन काे ओवरब्रिज के ऊपर खड़ा कर वहां से भाग गया।

इस क्रम में वाहन पर लदे पुआल, स्टेपनी टायर और ड्राइवर के केबिन से आग की लपटें निकल रही थीं। सुबह स्थानीय लाेगाें की सूचना पर माैके पर घाटशिला थाना के एएसआई रमेश महताे पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। इसके उपरांत दमकल की मदद से वाहन में लगी आग काे बुझाया गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि वाहन की बैटरी से शाॅर्ट-सर्किट हाेने पर वाहन में आग लग गई होगी। घटना स्थल पर वाहन चालक के माैजूद नहीं रहने के कारण वाहन में आग लगने के कारणाें की जानकारी नहीं मिल पाई है।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post