Breaking
Thu. Jan 23rd, 2025

गृह रक्षक दुखू राम हेम्ब्रम का निधन

जमशेदपुर :दि:26/07/2020 को गृह रक्षक दुखू राम हेम्ब्रम का निधन कर्त्तव्य के द्वौरान नरवा पहाङ UCILस्थीत केन्द्र विद्यालय मे हो गया था।इस पर UCIL प्रबंधक और जिला समादेष्टा अशोक कुमार के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए,आज 01/08/2020 को मृत जवान के आक्षिता पत्नी दानगी हेम्ब्रम को अनुग्रह अनुदान की राशि 200000/-(दो लाख)रूपया चेक के माध्यम से भुगतान किया गया।मौके पर जिला समादेष्टा अशोक कुमार,UCILप्रबंधक जी सी नायक एवं अरविन्द कु0 वेदका चेक देने के द्वौरान उपस्थित थे।

Related Post