Breaking
Sat. Dec 28th, 2024

माईनिंग विभाग नेपाल हाउस, राँची मेम्बर सेकरेटरी के नाम पर ठगी करने वाला शख़्स गिरफ्तार

लातेहार

माईनिंग विभाग नेपाल हाउस, राँची मेम्बर सेकरेटरी के नाम पर ठगी करने वाला शख़्स गिरफ्तार….. एसपी प्रशान्त आनंद को मिली इनपुट पर हुई गिरफ्तारी….. लातेहार ज़िला खनन पदाधिकारी के लिखित शिकायत के बाद पुलिस जुटी थी आरोपी के तालाश में……. हाल के दिनों में लातेहार,पलामू, गढ़वा,रामगढ़,आदि जिलों के माईनिंग अनुज्ञप्ति धारियों को फ़ोन कॉल के माध्यम से खुद को माईनिंग विभाग का सेक्रेटरी कर्मचारी बताकर सी0टी0ओ0 की वैद्यता समाप्त होने की बात कहकर अनुज्ञप्ति नवीनीकरण करने के नाम पर माईनिंग विभाग अनुज्ञप्तिधारियों से कर चुका है ठगी….. पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी शख़्स मनोज कुमार सिंह पलामू जिले के छतरपुर का निवासी है……. आरोपी शख़्स दिल्ली में रहकर देता था इस धोखाधड़ी के खेल को अंजाम।

राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post