Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

विधायक ने किया ईचागढ़- डूमटांड सडक मरम्मती का निरीक्षण

विधायक सविता महतो

चाण्डिल:- ईचागढ प्रखण्ड क्षेत्र के डुमटाड-ईचागढ मे चल रहे विधायक सविता महतो के निर्देश पर सडक मरम्मती कार्य स्थल पहुंचकर जायजा लिया .उन्होंने मौके पर कहा लोगो के अवागमन फिलहाल चलने लायक बने फिर इसे विभागीय रूप से क्रियान्वयन कराकर पक्की सडक का निमार्ण की प्रक्रिया होंगी। इस अवसर पर विधायक आप्त सचिव काबलू महतो, पशुपति बागची सुदामा हेम्ब्रम,अमित सिन्हा, रूपेश वर्मा, आदि उपस्थित थे .

Related Post