पुलिस के कार्रवाई के बाद उठ रहा सवाल।
गोला। रामगढ़ ज़िला कर बरलंगा थाना अंतर्गत बरलंगा पुलिस ने सोमवार को मवेशीयो तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बरलंगा पुलिस ने 55 मवेशियों को जब्त किया हैं. वही इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं. मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद से झालदा के लिए मवेशी जा रहा था. इस दौरान बरलंगा बंगाल सीमा के समीप से बरलंगा पुलिस ने वाहन सहित मवेशी को जब्त किया है.
पुलिस के मिली भगत से हो रही तस्करी
मवेशी तस्करी में पकड़े गए मुकुंद यादव ,वीरेंद्र यादव वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बरलंगा पुलिस के मिलीभगत से मवेशी की तस्करी हो रही हैं. पुलिस को प्रति गाड़ी 3 हज़ार रुपये दिया जाता है. जिसके बाद गाड़ी को बंगाल सीमा पास किया जाता है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=IBhpsebbfKc[/embedyt]
बड़ा सवाल ? आखिर ट्रक गया कहाँ?
इधर पुलिस द्वारा 55 मवेशी पकड़े जाने का दावा किया जा रहा है। लेकिन वाहन जब्त में सिर्फ एक टाटा मैजिक वाहन दिखाया गया है। सवाल उठ रहा है कि एक टाटा मैजिक में 55 मवेशी कैसे अटेंगे। पुलिस इस कार्रवाई के बाद छाती पिट कर वाहवाही लूटना चाह रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक टाटा मैजिक वाहन पर ईतने मवेशी कैसे आ सकते हैं। कहीं ना कहीं पुलिस मामले को लेकर कुछ छुपाने का प्रयास कर रही हैं. बड़ा सवाल यह हैं कि आखिर ट्रक गया कहाँ?।
मिथलेश कुमार की रिपोर्ट