Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

चान्हो :सिंचाई के लिए बना 18फिट व्यास का कुंआ अचानक पूरी तरह धंस गया

चान्हो

प्रखंड के चोरेया गांव के किसान किशोर सिंह को अब लेना पड़ सकता है मौत का सहारा, 2 – 2.5 एकड़ में लगी है मटर एवं बीन जो कुछ ही दिन में तैयार होकर कमाई देती, पर किस्मत ने दे दिया धोखा, सिंचाई के लिए बना 18फिट व्यास का कुंआ अचानक पूरी तरह धंस गया. अब इनके पास सिंचाई का कोई साधन नहीं रहा. लाख की कमाई ख़ाख़ में बदलते देख किसान के आंसू नहीं रुक रहे.

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post