Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

पुलिस बल को उड़ाने की साजिश नाकाम , माओवादियों द्वारा लगाए गए दो आईईडी पुलिस ने किया नष्ट.

सरायकेला : नक्सल गतिविधि रोकथाम अभियान में लगे पुलिस बल को एक बार फिर जिले के चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत जुरगू गांव में नक्सलियों द्वारा टारगेट किए जाने के कोशिश को जिला पुलिस ने विफल कर दिया है , पुलिस ने यहां एक 35 किलोग्राम और 3 किलोग्राम के दो अलग-अलग आईईडी को जब्त कर नष्ट किया है .

इस मामले में जानकारी देते हुए सरायकेला पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी ने बताया कि एंटी नक्सल अभियान में लगे पुलिस बलों को जान-माल की क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से चौका थाना क्षेत्र के जुरगू गांव के आसपास सड़क के नीचे नक्सलियों द्वारा आईईडी बम प्लांट किया गया था ,इधर वक्त रहते पुलिस को इसकी सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद जिला पुलिस , सीआरपीएफ और बीडीडीएस टीम के संयुक्त अभियान में आईइडी प्लांट बम को नष्ट किया गया, इधर पुलिस की सतर्कता के कारण नक्सलियों के मंसूबे पर एक बार फिर पानी फिर गया.

गौरतलब है कि हाल के दिनों में पुलिस महानिरीक्षक अभियान और पुलिस महा निरीक्षक सीआरपीएफ द्वारा कोल्हान क्षेत्र समिति सरायकेला खरसावां जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर यहां नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को तेज किए जाने का निर्देश दिया गया था , जिसके बाद सीआरपीएफ समेत जिला पुलिस बल लगातार एंटी नक्सल सर्च ऑपरेशन चला रही है.

Related Post