Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

उत्कल किआ शोरूम में ऑल-न्यू किआ सेल्टोस का भव्य शुभारंभ, ग्राहकों में दिखा जबरदस्त उत्साह

जमशेदपुर: आदित्यपुर स्थित उत्कल किआ शोरूम (टाटा–कांड्रा मेन रोड) में ऑल-न्यू किआ सेल्टोस का भव्य और सफल लॉन्च समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सरायकेला-खरसावां के जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) श्री गिरिजा शंकर महतो मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर वाहन का औपचारिक रूप से अनावरण किया और किआ की इस नई पेशकश की सराहना की।

लॉन्च कार्यक्रम के दौरान शोरूम परिसर में खासा उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि, ग्राहक और ऑटोमोबाइल प्रेमी कार्यक्रम में शामिल हुए। ऑल-न्यू किआ सेल्टोस की दमदार डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और प्रीमियम फीचर्स ने उपस्थित लोगों को खासा प्रभावित किया।

शानदार बुकिंग रिस्पॉन्स

लॉन्च के बाद से ही ऑल-न्यू किआ सेल्टोस को लेकर ग्राहकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। 01 दिसंबर 2026 तक कुल 35 बुकिंग्स दर्ज की जा चुकी हैं, जिनमें से अधिकांश वाहन वेटिंग लिस्ट में हैं। कंपनी की ओर से ग्राहकों को आश्वस्त किया गया है कि 15 जनवरी से डिलीवरी की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

ऑल-न्यू किआ सेल्टोस की प्रमुख खूबियाँ

ऑल-न्यू किआ सेल्टोस में कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट और बेस्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें ऑटोमैटिक स्ट्रीमलाइन डोर हैंडल्स, स्मार्ट की प्रॉक्सिमिटी अनलॉक फंक्शन, इंटीग्रेटेड मेमोरी सिस्टम (ड्राइवर सीट और ORVMs), रिलैक्सेशन पावर ड्राइवर सीट और 10-वे पावर ड्राइवर सीट विद पावर लंबर एडजस्ट शामिल हैं।

इसके अलावा 4,460 मिमी की लंबाई के साथ यह कार अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा स्पेशियस और कंफर्टेबल केबिन देने का दावा करती है। एडवांस सेफ्टी फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस इसे और भी खास बनाते हैं।

कीमत और लॉन्च ऑफर

ऑल-न्यू किआ सेल्टोस की शुरुआती कीमत ₹10,99,000 (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वहीं, उत्कल किआ शोरूम पर ऑन-द-स्पॉट बुकिंग करने वाले ग्राहकों को ₹5,000 तक का विशेष लाभ भी दिया जा रहा है।

उत्कल किआ प्रबंधन ने विश्वास जताया कि ऑल-न्यू किआ सेल्टोस अपने बोल्ड लुक, प्रीमियम फीचर्स और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के दम पर ग्राहकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरी उतरेगी और सेगमेंट में नई पहचान बनाएगी।

Related Post