Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

झामुमो के संगठन विस्तार को लेकर बड़ी बैठक, सीएम हेमंत सोरेन ने दिए दिशा-निर्देश*

*रांची :* झामुमो के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांके रोड स्थित केंद्रीय अध्यक्ष सह सीएम हेमंत सोरेन के आवासीय सभागार में रांची जिला अंतर्गत सभी स्तर के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा के साथ संगठन के कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने की, जबकि संचालन केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने किया। बैठक के दौरान संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय बढ़ाने और पार्टी की नीतियों को आम लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया गया।

हेमंत सोरेन ने कहा कि संगठन की मजबूती से ही पार्टी आगे बढ़ेगी। उन्होंने जिला, प्रखंड और वार्ड स्तर के पदाधिकारियों से सक्रिय रहते हुए जनता से जुड़े मुद्दों पर निरंतर कार्य करने की अपील की। साथ ही संगठनात्मक अनुशासन बनाए रखने और कार्यकर्ताओं की भूमिका को और प्रभावी बनाने पर बल दिया गया।

बैठक में केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता, केंद्रीय सचिव, केंद्रीय सदस्यगण, रांची जिला संयोजक प्रमुख सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। इसके अलावा रांची जिला एवं महानगर संयोजक मंडली के सदस्य, सभी प्रखंड समितियों तथा महानगर के वार्ड समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव भी बैठक में शामिल हुए।

बैठक में संगठन के विस्तार, आगामी कार्यक्रमों और जनसंपर्क को और मजबूत बनाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। अंत में सभी पदाधिकारियों ने संगठन हित में मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

Related Post