Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

पत्नी के कारनामे से पति के लिए घर ही बना टॉर्चर सेंटर, खतरे में जान, एसपी से सुरक्षा की गुहार।*

कुडू – लोहरदगा: कुडू थाना क्षेत्र के जिलींग गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति अपनी ही पत्नी की मानसिक यातना, धमकी और साजिश का शिकार बन गया है। पीड़ित युवक सलीम पवरिया पिता सैयद पवरिया ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने उसका जीवन नरक बना दिया है।पीड़ित का कहना है कि वर्ष 2015 में हुई शादी के बाद तीन बच्चों के बावजूद पत्नी का आचरण पिछले कुछ महीनों से बेहद संदिग्ध और आक्रामक हो गया है। उसकी पत्नी माराडीह निवासी एक युवक से लगातार घंटों मोबाइल पर बातचीत करती है। जब उसने इसका विरोध किया, तो पत्नी ने पहले घर में हंगामा किया, फिर अपने कथित संबंधों को छिपाने के लिए मोबाइल फोन तोड़ दिया और ज़हर खाकर पूरे परिवार को बदनाम और फंसाने की साजिश रच दी। सलीम पवरिया का आरोप है कि किसी तरह इलाज कराकर पत्नी की जान बचाई गई, लेकिन इसके बाद हालात और बदतर हो गए। पत्नी न सिर्फ उसी युवक से दोबारा बात करने लगी, बल्कि विरोध करने पर बार-बार ज़हर खाने, झूठे मुकदमों में फंसाने और उसे गोली मरवाने जैसी धमकियां भी देने लगी। पीड़ित पति ने कहा कि लगातार मानसिक प्रताड़ना, दुर्व्यवहार और झूठे आरोपों की धमकी से वह पूरी तरह टूट चुका है। उसकी रातें डर में कट रही हैं और दिन बच्चों की सुरक्षा की चिंता में गुजर रहे हैं। पत्नी की हरकतों से पूरे परिवार पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। अब तंग आकर पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की मांग की है, ताकि उसे पत्नी की प्रताड़ना से राहत मिले और उसके मासूम बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके।

Related Post