Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

टाटा–पटमदा मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आए बाइक सवार युवक की मौत

जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत पगदा गांव के समीप शुक्रवार देर रात टाटा–पटमदा मुख्य सड़क पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पल्सर बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार यह दुर्घटना किसी अज्ञात भारी वाहन की टक्कर से हुई है।

बताया जा रहा है कि हादसा शुक्रवार रात करीब 10 बजे के बाद हुआ होगा। मृतक बाइक चालक के सिर पर हेलमेट लगा हुआ था, इसके बावजूद उसके सिर में गंभीर चोट आई और घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून फैल गया था। दुर्घटना के बाद बाइक और युवक सड़क किनारे एक नाले में जा गिरे।

शनिवार सुबह करीब सात बजे स्थानीय लोगों की नजर सड़क किनारे क्षतिग्रस्त बाइक और युवक के शव पर पड़ी, जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना बोड़ाम थाना को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने हलूदबनी ओपी के पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

पुलिस के अनुसार बाइक का नंबर JH05BB-2198 है। वाहन के कागजात के आधार पर बाइक मालिक का नाम संजय कुमार महतो बताया जा रहा है, जिनका पता बालीगुमा, एमजीएम मानगो थाना क्षेत्र का है। हालांकि मृतक की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि हेलमेट पहनने के बावजूद सिर में गंभीर चोट लगना और मौके पर ही मौत होना इस बात की ओर इशारा करता है कि बाइक को किसी भारी वाहन ने जोरदार टक्कर मारी होगी। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है और मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं।

Related Post