Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

मानगो गोलचक्कर पर हाइवा की चपेट में आए बाइक सवार की मौत, चालक फरार

जमशेदपुर। मानगो थाना क्षेत्र स्थित गोलचक्कर पर शनिवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया, जिससे मौके पर पति की मौत हो गई। वहीं पत्नी घायल हो गई।हादसे के बाद व्यस्त गोलचक्कर पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे जाम की स्थिति बन गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के तुरंत बाद हाइवा चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही मानगो थाना प्रभारी के साथ साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए भीड़ को नियंत्रित किया और यातायात को धीरे-धीरे सामान्य कराया।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा ने बताया कि मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। उसके पास से कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे पहचान स्पष्ट हो सके। पुलिस आसपास के थानों में सूचना भेजकर और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि चालक की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जा सके। पुलिस ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Related Post