Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

मझगांव प्रखंड के बेनीसागर में दैत्यला हाथी ने और दो की ली जान ,दहशत

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले में दैत्यला हाथी आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। मझगांव प्रखंड के झारखंड–ओडिशा सीमा क्षेत्र स्थित बेनीसागर ब्लॉक में शुक्रवार सुबह दैत्याले जंगली हाथी ने हमला कर दो लोगों की बेरहमी से जान ले ली। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है और ग्रामीण भय के साये में जीने को मजबूर हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मझगांव पेट्रोल पंप के पास सुबह करीब आठ बजे अचानक हाथी आबादी क्षेत्र में पहुंच गया। बेनीसागर गांव निवासी 40 वर्षीय प्रकाश मालवा और एक नाबालिग बच्चा उसकी चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाथी ने दोनों को पटक-पटककर मार डाला, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हमले के बाद हाथी काफी देर तक नाबालिग के शव के पास ही खड़ा रहा, जिससे आसपास के लोग सहमे रहे और कोई पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और मझगांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्र को घेर लिया गया और ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई। वन विभाग द्वारा हाथी की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और उसे आबादी से दूर जंगल की ओर खदेड़ दिया गया।

वन अधिकारियों के अनुसार, यह हाथी हाल के दिनों में अलग-अलग इलाकों में लगातार दिखाई दे रहा है और आक्रामक व्यवहार कर रहा है। ग्रामीणों से जंगल की ओर अकेले न जाने, सुबह-शाम सतर्क रहने और हाथी दिखने पर तुरंत प्रशासन को सूचना देने की अपील की गई है।

गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह के भीतर पश्चिमी सिंहभूम जिले में हाथियों के हमलों में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही घटनाओं ने वन विभाग और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय लोग स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।

Related Post