Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

भीषण ठंड में रोटरैक्ट क्लब चाईबासा की पहल, तिरिलपी गांव में कंबल और छात्र किट का वितरण*

चाईबासा: ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रोटरैक्ट क्लब ऑफ चाईबासा की ओर से गुरुवार को झींकपानी प्रखंड के तिरिलपी गांव में कंबल एवं छात्र किट वितरण का सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम अंबे ज्वेलर्स के समाजसेवी सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद ग्रामीणों और बच्चों को ठंड से राहत देना और शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना रहा।

गांव के मुंडा हरिश गोपे द्वारा उपलब्ध कराई गई जरूरतमंद लोगों की सूची के आधार पर रोटरैक्ट क्लब चाईबासा के सदस्यों ने ग्रामीणों के बीच कंबलों का वितरण किया। ठंड के इस मौसम में कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर राहत और संतोष देखने को मिला। इसके साथ ही तिरिलपी गांव के बच्चों को स्कूल किट भी दी गई, जिसमें कॉपी, किताब, पेंसिल, रबर, कटर सहित अन्य आवश्यक शैक्षणिक सामग्री शामिल थी। बच्चों के बीच बिस्कुट का भी वितरण किया गया, जिससे बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर अंबे ज्वेलर्स के समाजसेवी दृष्टिकोण और मानवीय संवेदना की सराहना की गई। आयोजकों ने कहा कि अंबे ज्वेलर्स ने व्यापार के साथ-साथ सामाजिक दायित्व निभाने का उदाहरण प्रस्तुत किया है। समाज के कमजोर वर्गों की सहायता के लिए आगे आना सराहनीय कदम है। कार्यक्रम में अंबे ज्वेलर्स का प्रतिनिधित्व करते हुए समाजसेवी रोटरैक्ट सदस्य अमन गुप्ता और विशाल गुप्ता की सक्रिय सहभागिता रही, जिन्होंने वितरण कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रोटरैक्ट क्लब ऑफ चाईबासा की ओर से अध्यक्ष विनय लोधा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए। इनमें विकाश गुप्ता, देवल खिरवाल, अमित पोद्दार, रवि अग्रवाल, राहुल सराफ, बिष्णु भूत और विनय दोदरजका सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी सदस्यों ने ग्रामीणों और बच्चों के बीच सामग्री वितरण कर सेवा भावना का परिचय दिया।

कार्यक्रम के समापन पर यह संदेश दिया गया कि सच्चा व्यवसाय वही है, जो समाज के काम आए। रोटरैक्ट क्लब चाईबासा ने कहा कि वह भविष्य में भी इस तरह के जनकल्याणकारी और सामाजिक सेवा के कार्यक्रम लगातार करता रहेगा, ताकि जरूरतमंद लोगों तक समय पर सहायता पहुंचाई जा सके और समाज में सकारात्मक संदेश दिया जा

Related Post