खूंटी :* खूंटी ज़िले से बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। खूंटी–सिमडेगा मुख्य सड़क पर डोड़मा आरसी चर्च से जुड़े दो फादरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य फादर गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज़ रफ्तार क्रेटा कार सड़क पर चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भयावह थी कि कार ट्रक में फंस गई और उसमें सवार लोग अंदर ही फंसे रह गए।
इस हादसे में डोड़मा निवासी फादर सुशील प्रवीण टिडू और बागरटोली निवासी फादर सुनील भेंगरा की मौत हो गई। वहीं फादर जॉन्सन भेंगरा, जो वर्तमान में असम के एक चर्च में पदस्थापित हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल फादर को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार तीनों फादर तोरपा से एक पार्टी में शामिल होकर अपने डोड़मा चर्च लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह भीषण हादसा हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आई। थाना प्रभारी मुकेश यादव दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

