Breaking
Fri. Jan 9th, 2026

सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत समाहरणालय परिसर में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

सड़क सुरक्षा हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर कर सड़क सुरक्षा नियमों के पालन का दिया संदेश

सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने संकल्प दिलाया गया

कोडरमा: राज्य सरकार से प्राप्त मार्गदर्शन के आलोक में जिला प्रशासन, कोडरमा द्वारा जिले में दिनांक 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह–2026 मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज उप विकास आयुक्त रवि जैन के नेतृत्व में समाहरणालय परिसर में सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उप विकास आयुक्त रवि जैन ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिम्मेदार सड़क उपयोगकर्ता बनने की शपथ दिलाई। उन्होंने यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करने, सड़क पर बाईं ओर सावधानीपूर्वक चलने, दौड़कर सड़क पार नहीं करने, अधिकृत ड्राइविंग उम्र होने पर ही वाहन चलाने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन नहीं चलाने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, दोपहिया वाहन पर दो से अधिक व्यक्तियों के सवार नहीं होने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने, खतरनाक ढंग से वाहन नहीं चलाने, किसी भी प्रकार के नशे की स्थिति में वाहन नहीं चलाने,आपातकालीन सेवा वाहनों को प्राथमिकता देने तथा सड़क पर अन्य लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखने की शपथ दिलाई। साथ ही, सड़क दुर्घटना में घायलों की सहायता करने एवं अन्य लोगों को भी सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया।इस अवसर पर उप विकास आयुक्त रवि जैन, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ओम प्रकाश मंडल, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुजूर सहित अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सड़क सुरक्षा हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर कर सड़क सुरक्षा नियमों के पालन का संदेश दिया। कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी एवं सड़क सुरक्षा दल के कर्मी उपस्थित रहे।

Related Post