Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

हाथियों की विचरण के कारण रेल सेवाएं प्रभावित, 7 से 9 जनवरी तक कई मेमू और पैसेंजर ट्रेनें रद्द

चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत विभिन्न रेलखंडों में जंगली हाथियों की लगातार विचरण के कारण रेल परिचालन पर असर पड़ा है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने 7 जनवरी 2026 से 9 जनवरी 2026 तक कई मेमू (मुख्य विद्युत मल्टीपल यूनिट) और पैसेंजर (यात्री) ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का निर्णय लिया है।

मंगलवार को रेलवे अधिकारियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार टाटानगर, चक्रधरपुर, गुआ, राउरकेला और आसपास के वन क्षेत्रों से सटे रेल मार्गों पर हाथियों के झुंड के बार-बार रेल पटरी पर आने की सूचना मिल रही है। इससे किसी भी समय रेल दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। इसी वजह से एहतियातन कुछ लोकल रेल सेवाओं को रोकने का फैसला लिया गया है, ताकि यात्रियों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इस अवधि के दौरान टाटानगर–बरबिल–टाटानगर मेमू, चक्रधरपुर–टाटानगर–खड़गपुर–टाटानगर–चक्रधरपुर मेमू, टाटानगर–गुआ–टाटानगर मेमू, टाटानगर–राउरकेला–टाटानगर मेमू, झारसुगुड़ा–हटिया–झारसुगुड़ा मेमू तथा बड़ामपहाड़–बांगिरिपोसी–बड़ामपहाड़ यात्री ट्रेन का परिचालन पूरी तरह से रद्द रहेगा।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी संबंधित रेलवे स्टेशन, पूछताछ केंद्र या रेलवे की अधिकृत सूचना माध्यमों से अवश्य प्राप्त कर लें। अचानक यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

रेलवे और वन विभाग की संयुक्त टीम लगातार प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी कर रही है। हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, ताकि स्थिति सामान्य होने पर जल्द से जल्द रेल सेवाओं को बहाल किया जा सके। रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और ट्रैक सुरक्षित होने के बाद ही ट्रेनों का संचालन दोबारा शुरू किया जाएगा।

Related Post