Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

हाथियों के आतंक से ग्रामीणों को राहत दिलाने की मांग, उपायुक्त को सौंपा गया ज्ञापन*

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथियों के बढ़ते आतंक को लेकर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा जाति मोर्चा की ओर से उपायुक्त, पश्चिम सिंहभूम चाईबासा को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में जिले के ग्रामीण इलाकों में हाथियों के कारण हो रही जनहानि और संपत्ति के नुकसान पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई है।

ज्ञापन में कहा गया है कि बीते कई महीनों से जिले के ग्रामीण क्षेत्र जंगली हाथियों के आतंक से त्रस्त हैं। जंगलों से हाथियों के झुंड गांवों में प्रवेश कर ग्रामीणों पर हमला कर रहे हैं, जिससे अब तक कई ग्रामीणों की जान जा चुकी है। हाथी घरों को तोड़ रहे हैं, घरों में रखे अनाज खा रहे हैं और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। कई गांवों के लोग जान बचाने के लिए अन्य गांवों में शरण लेने को मजबूर हो गए हैं। वहीं कड़ाके की ठंड में ग्रामीण रात-रात भर जागकर चौकीदारी करने को विवश हैं।

ज्ञापन में वन विभाग पर भी लापरवाही का आरोप लगाया गया है। कहा गया है कि जनता को हाथियों के आतंक से बचाने के लिए वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। वन विभाग में हजारों कर्मचारी कार्यरत होने के बावजूद ग्रामीणों को हाथियों के भय से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। केवल टॉर्च बांटकर औपचारिकता निभाई जा रही है, जो पर्याप्त नहीं है।

प्रदेश मंत्री, भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा जाति मोर्चा झारखंड, हेमन्त कुमार केशरी ने उपायुक्त से मांग की है कि हाथियों के आतंक से प्रभावित ग्रामीणों को शीघ्र राहत दी जाए। ज्ञापन में मांग की गई है कि हाथियों द्वारा मारे गए ग्रामीणों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये की सहायता राशि, हाथियों द्वारा तोड़े गए घरों की मरम्मत के लिए 1 लाख रुपये तथा अनाज व फसल नुकसान पर 15 हजार रुपये की सहायता राशि डीएमएफटी (DMFT) फंड से अविलंब उपलब्ध कराई जाए।

  1. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए प्रभावी और स्थायी व्यवस्था करने की मांग भी की गई है। हेमन्त कुमार केशरी ने कहा कि यदि शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो भारतीय जनता पार्टी इस मामले को लेकर उच्चस्तरीय कार्रवाई करने को बाध्य होगी।

इस ज्ञापन की प्रतिलिपि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय बाबूलाल मरांडी जी को भी आवश्यक कार्रवाई हेतु समर्पित की गई है।

Related Post