Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

जुबिली पार्क गेट पर युवक–टेंपो चालक में भिड़ंत, कुछ देर के लिए बिगड़ा माहौल

जमशेदपुर। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जुबिली पार्क गेट नंबर-1 के पास रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पार्क घूमने आए कुछ स्थानीय युवकों और एक टेंपो चालक के बीच अचानक मारपीट हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और कुछ देर के लिए इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद देखते ही देखते बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। टेंपो चालक का आरोप है कि वह अन्य टेंपो चालकों के साथ बातचीत कर रहा था, तभी कुछ युवक वहां पहुंचे और बिना किसी कारण के गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया। चालक ने यह भी दावा किया कि घटना के समय पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन मारपीट के दौरान उसे बचाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

वहीं, जुबिली पार्क घूमने आए युवकों का कहना है कि टेंपो चालक ने पहले उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिससे वे नाराज हो गए और विवाद बढ़ गया। युवकों के अनुसार, इसी नोकझोंक के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया, जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका। हालांकि इस घटना ने जुबिली पार्क जैसे व्यस्त और सार्वजनिक स्थल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे स्थानों पर पर्याप्त निगरानी और त्वरित पुलिस कार्रवाई आवश्यक है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Related Post