Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

वीणापाणि पाठशाला के विद्यार्थियों का वन भोज सम्पन्न

जमशेदपुर। स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग वीणापाणि पाठशाला के छात्र-छात्राओं का वनभोज कार्यक्रम का आयोजन बारीडीह स्थित रामार्चा मैदान में आयोजित हुआ। इसमें जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय शामिल हुए और बच्चों का उत्साह बढ़ाया। वनभोज में वीणापाणि पाठशाला के 60 से अधिक बच्चे शामिल हुए। इस दौरान बच्चों के बीच म्यूजिकल चेयर, नृत्य, संगीत आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी और विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्द्धन किया गया। वीणापाणि पाठशाला के वनभोज कार्यक्रम के आयोजन में शिक्षा प्रतिनिधि एस पी सिंह, शिक्षक जगबंधु महतो, शिक्षिका दीपिका कुमारी शर्मा और निशा सिंह तथा कार्यालय प्रभारी अशोक कुमार का सराहनीय भूमिका रही।

Related Post