Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

पोटका में परियोजना बालिका +2 विद्यालय में चार नए कमरों का विधायक संजीव सरदार ने किया शिलान्यास। 51 लाख की लागत से होगी निर्माण।

पोटका प्रखंड मुख्यालय स्थित परियोजना बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना के तहत चार नए कमरों के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास शुक्रवार को पोटका विधायक संजीव सरदार द्वारा पूजा-अर्चना एवं नारियल फोड़कर किया गया। इस निर्माण कार्य पर कुल 51 लाख रुपये की लागत आएगी।विद्यालय में वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र की करीब 555 छात्राएं अध्ययनरत हैं। भवन की कमी के कारण छात्राओं को लंबे समय से पढ़ाई में असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। इसे देखते हुए राज्य सरकार द्वारा चार अतिरिक्त कमरों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किए जाने की बात कही गई है, जिससे छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिल सके।

*राज्य सरकार का फोकस गुणवत्तापूर्ण ग्रामीण शिक्षा पर – संजीव सरदार*

शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संजीव सरदार ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों, विशेषकर बेटियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है, ताकि छात्राएं अपने ही क्षेत्र में रहकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सामाजिक बदलाव और आत्मनिर्भरता की सबसे मजबूत नींव है।

*डिग्री कॉलेज और पॉलिटेक्निक से खुलेगा उच्च शिक्षा का रास्ता*

विधायक ने जानकारी दी कि पोटका क्षेत्र में डिग्री कॉलेज एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज के निर्माण को भी राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति दी जा चुकी है, जिनका निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। इससे ग्रामीण छात्रों को बाहर पलायन किए बिना उच्च एवं तकनीकी शिक्षा का अवसर मिलेगा। उन्होंने छात्रों से अपील की कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न छात्रहितकारी योजनाओं का लाभ लेकर शिक्षा को अपना मजबूत आधार बनाएं।

कार्यक्रम में मुखिया पानो सरदार, बाघराय सोरेन, पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो, हीरामणि मुर्मू, वार्ड सदस्य माला मंडल, ग्रामप्रधान उत्तम कुमार सिंह, निपेन मंडल, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुधांशू कुमार मंडल, शिक्षक सोमनाथ मंडल, रामकृष्ण महतो, शिशिर मंडल, अमर कुमार, रेणुका भगत, झामुमो नेता सुनील महतो, बबलू चौधरी, सुधीर सोरेन, हितेश भगत, चक्रधर महतो, किशन गुप्ता, हराधन मुंडा, दीपू मंडल, सालखन माझी, सुरेश सरदार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Post