कसमार : कसमार स्थित प्लस टू हाई स्कूल परिसर के सोलर पैनल में लगी 40 बैटरियों की चोरी मामले का कसमार थाना पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी के तीन आरोपियों को तीन बैट्री के साथ गिरफ्तार किया है। जरीडीह सर्किल इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी कुंदन कुमार ने कसमार थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि चार महीने पहले 22 सितंबर 2025 की रात कसमार थाना क्षेत्र के पीएमश्री राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय कसमार से कुल 40 सोलर बैट्री की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घटना में रामगढ़ जिला अन्तर्गत गोला थाना क्षेत्र के मगनपुर निवासी मोहम्मद हुसैन, मुरपा निवासी सुनील यादव एवं संजय यादव को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी में उपयोग की गई मारुति सुजुकी और आर्टिगा कार भी बरामद की गई है, जो सिकिदिरी थाना में जब्त कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। बैटरी चोरी के मामले में बताया गया कि फिलहाल घटना में तीन चोरों की गिरफ्तारी हुई है। बैट्री चोरी की घटना में अन्य चोर भी शामिल हैं, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है। जल्द ही घटना में संलिप्त अन्य चोरों को दबोचा जाएगा। घटना के उद्भेदन में थाना प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम में पुलिस अवर निरीक्षक रंजन कुमार सिंह, हिमांशु शेखर, सुंदर हेंब्रम के अलावा हवलदार राजकिशोर पासवान, रोहित कुमार रंजन, रामेश्वर महतो सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
कसमार प्लस टू हाई स्कूल से चोरी की गयी सौलर बैट्री चोरी कांड का हुआ उद्भेदन, तीन बैट्री के साथ तीन चोर धराये, भेजे गये जेल

