Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

स्थानीय प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जमशेदपुर।

प्रेस-वार्ता का आयोजन चैम्बर भवन बिष्टुपुर में शनिवार दिनांक 03-01-2026, संध्या 4-00 बजे*

आत्मनिर्भर भारत के लिये स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कोल्हान@जमशेदपुर के विभिन्न व्यवसायिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में *आदित्यपुर आटो कलस्टर में एमएसएमई डिफेंस कॉन्क्लेव 2026* का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु एक *प्रेस-वार्ता का आयोजन चैम्बर भवन बिष्टुपुर में शनिवार दिनांक 03-01-2026 को संध्या 4-00 बजे* से किया जायेगा।

आपसे सादर आग्रह है कि उपरोक्त प्रेसवार्ता के समाचार एवं छायाचित्र संकलन हेतु अपने पत्रकार एवं छायाकार बंधुओं को भेजने की कृपा करें।

सधन्यवाद,

भवदीय

ह0-

पुनीत कांवटिया

मानद महासचिव

Related Post