Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

मालगाड़ी दुर्घटना में रेलकर्मी व आजसू नेता वासुदेव उरांव का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब

आजसू पार्टी ने परिजनों को हरसंभव सहयोग व न्याय का भरोसा दिलाया

लोहरदगा: लोहरदगा जिले के कैरो प्रखंड अंतर्गत नरौली पंचायत के चेरिमा (नगजुआ) गांव निवासी, रेलवे में एढोक पर कार्यरत लाइनमैन सह आजसू पार्टी के सक्रिय नेता वासुदेव उरांव का रात्रि ड्यूटी के दौरान मालवाहक ट्रेन दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।स्वर्गीय वासुदेव उरांव के निधन के पश्चात उनके पैतृक गांव में आयोजित अंतिम संस्कार कार्यक्रम में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल, पार्टी नेता आदित्य संजय कुजूर, नरौली पंचायत के मुखिया अरविंद उरांव सहित दर्जनों आजसू कार्यकर्ता एवं स्थानीय गणमान्य लोग शामिल हुए। सभी ने नम आंखों से दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर आजसू नेताओं ने स्वर्गीय वासुदेव उरांव के बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी एवं छोटे-छोटे बच्चों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की। नेताओं ने कहा कि वासुदेव उरांव न केवल एक कर्तव्यनिष्ठ रेलकर्मी थे, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में भी सक्रिय रहकर जनता की सेवा करते थे। उनका यूं असमय जाना अपूरणीय क्षति है। आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सूरज अग्रवाल ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद और गंभीर है। पार्टी पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने रेलवे प्रशासन से घटना की उच्चस्तरीय जांच, दोषियों पर कार्रवाई तथा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और न्याय दिलाने की मांग की। साथ ही पार्टी की ओर से हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने एक स्वर में स्वर्गीय वासुदेव उरांव की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और ईश्वर से शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

Related Post