Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

जमशेदपुर की सड़कों पर यमराज का संदेश, नियम तोड़ोगे तो जोखिम बढ़ेगा

जमशेदपुर। इन दिनों शहर की सड़कों पर एक अनोखा नज़ारा लोगों का ध्यान खींच रहा है। कहीं वाहन दौड़ रहे हैं तो कहीं यमराज गदा थामे चेतावनी देते नजर आ रहे हैं। यह दृश्य किसी नाटक या फिल्म का हिस्सा नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की खास पहल है। उपायुक्त के निर्देश पर जमशेदपुर में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है और इसी क्रम में आमजन को नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

शुक्रवार को शहर की प्रमुख सड़कों पर यमराज का रूप धरे कलाकार नजर आए, जो बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों और नियमों की अनदेखी करने वालों को रोककर उन्हें उनके संभावित खतरे का एहसास करा रहे थे। कभी गर्जना, तो कभी प्रतीकात्मक तांडव के जरिए यह संदेश दिया जा रहा था कि लापरवाही की कीमत जान से भी चुकानी पड़ सकती है। यमराज का यह रूप लोगों को डराने के लिए नहीं, बल्कि सचेत करने के लिए था।

अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी और ट्रैफिक डीएसपी भी सड़क पर मौजूद रहे। उन्होंने नियम तोड़ने वालों को दंडित करने के बजाय फूल भेंट कर समझाया कि सड़क सुरक्षा नियम केवल कानून नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का आधार हैं। हेलमेट, सीट बेल्ट और ट्रैफिक नियमों का पालन ही सुरक्षित सफर की गारंटी है।

प्रशासन की यह अनोखी पहल लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। संदेश साफ है—अगर नियमों की अनदेखी की गई, तो खतरा खुद-ब-खुद करीब आ जाएगा। सड़क पर सावधानी ही असली सुरक्षा कवच है।

Related Post