जमशेदपुर: राष्ट्रीय जनता कांग्रेस (एनसीपी) ने शुक्रवार को मानगो नगर क्षेत्र में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और जिम्मेदार पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता मानगो नगर निगम क्षेत्र प्रभारी तन्मय सरकार ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष सौरव ओझा ने किया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं नगर निकाय प्रभारी डॉ. पवन पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष अनवर हुसैन, और जिला अध्यक्ष जितेन्द्र मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में डॉ. पवन पांडेय ने कहा कि झारखंड सरकार ने लंबे समय से लंबित पड़े पेशा कानून को लागू कर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि यह कानून झारखंड गठन से पहले से लंबित था और इसे लागू होने में 25 साल का समय लगा। इसके साथ ही जनजाति समुदाय के संरक्षण और ग्राम सभा को संवैधानिक अधिकार प्रदान करने वाली पहल भी वर्षों बाद साकार हुई है। डॉ. पांडेय ने कहा कि अब ग्राम सभाओं की जिम्मेदारी बढ़ गई है और उन्हें इस अधिकार का उपयोग करते हुए जनजाति समुदाय को रोजगार और विकास से जोड़ने के लिए सक्रिय रहना होगा।
डॉ. पांडेय ने गुवा गोली कांड का उल्लेख करते हुए कहा कि इस घटना में जिन लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी, उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। साथ ही मृतक परिवारों के सदस्यों को तत्काल सरकारी नौकरियों में समायोजन प्रदान किया जाना चाहिए। उनका कहना था कि यह जिम्मेदारी वर्तमान सरकार की है और यदि सरकार इस मामले में देरी करती है तो एनसीपी पार्टी इसे लेकर आंदोलनरत होगी।
बैठक में अनवर हुसैन, जितेन्द्र मिश्रा, सौरव ओझा, तेजपाल सिंह टोनी, कन्हैया अग्रवाल, विनोद सिंह, मनोज मलहान, आशुतोष कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। बैठक में जनजाति कल्याण, ग्राम सभा अधिकारों, रोजगार सृजन और स्थानीय विकास के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
डॉ. पांडेय ने अंत में सभी उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने क्षेत्र में कानूनों के क्रियान्वयन और शहीद परिवारों के अधिकारों की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभाएं।

