Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

इंद्रपुरी चौक पर युवक की तलवार से हत्या, देर रात सनसनीखेज वारदात

हजारीबाग। शहर के इंद्रपुरी चौक क्षेत्र में नए साल की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां कुछ युवकों ने एक युवक को बेरहमी से तलवार से मार डाला। मृतक की पहचान मडई खुर्द निवासी 30 वर्षीय सूरज कुमार राणा के रूप में हुई है, जो पेशे से टाइल्स और मार्बल मिस्त्री था। यह घटना 1 जनवरी की रात लगभग 10 से 12 बजे के बीच की बताई जा रही है, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देर रात इंद्रपुरी चौक पर सूरज की कुछ युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और आरोपियों ने सूरज को जबरन खींचते हुए रेडक्रॉस भवन के पास ले जाकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद वे उसे उठाकर लाल कोठी चौक की ओर ले गए, जहां उस पर तलवार से जानलेवा हमला किया गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल सूरज को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान रात करीब 12 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कड़ाके की ठंड के कारण चौक पर लोगों की आवाजाही कम थी, बावजूद इसके शोर-शराबा काफी देर तक सुनाई देता रहा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब आरोपी युवक सूरज को घसीटते हुए ले जा रहे थे, तभी पुलिस को सूचना दे दी गई थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कई युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

बताया जाता है कि सूरज की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व हुई थी और उसके दो छोटे बच्चे हैं। इस नृशंस हत्या के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।

Related Post